‘भगवंत मान को हटाने की जमीन तैयार कर रही है आप…’,बाजवा का बड़ा दावा

पंजाब कांग्रेस और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी भगवंत मान को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए जमीन तैयार कर रही है. बाजवा का यह बयान पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायकों की पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ हुई बैठक पर आया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी अब भगवंत मान को हटाने के लिए जमीन तैयार कर रही है.

उन्होंने कहा है कि दिल्ली में हाल ही में शर्मनाक हार के बाद ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में बचाव की मुद्रा में है. झाड़ू पार्टी ने सीमावर्ती राज्य में अपने विनाशकारी भविष्य का अनुमान लगाया है. आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पंजाब में अपनी सरकार बचाने के उपाय शुरू कर दिए हैं और शायद अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.

बाजवा ने मान के नेतृत्व को बताया अकुशल

पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता बाजवा ने भगवंत मान के नेतृत्व को अकुशल बताते हुए कहा कि राज्य में आप की सरकार ने महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए देने, खनन से सालाना 2 हजार करोड़ रुपए जुटाने और राज्य में कानून व्यवस्था को सुधारने और नशीली दवाओं के खतरों से बचाने के लिए किए गए अपने वादों को पूरा करने में पूरी तरह से विफल रही है. इसलिए मान का मुख्यमंत्री पद पहले से ही दांव पर है.

‘5 अक्टूबर को हुई थी पंजाब में आखिरी कैबिनेट की बैठक’

उन्होंने पंजाब में होने वाली कैबिनेट की बैठक को टालने पर भी मान सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में आखिरी बार यह बैठक 5 अक्टूबर को हुई थी. पंजाब सरकार की मुद्दों के प्रति ढुलमुल रवैये का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मान सरकार ने पिछले चार महीनों से कैबिनेट की बैठक बुलाने की जहमत नहीं उठाई है.

बाजवा बोले- पंजाब के कानून व्यवस्था पर खतरा मंडरा रहा

बाजवा ने दावा करते हुए कहा कि पंजाब दिवालिया होने की दहलीज पर खड़ा है. इसके अलावा, राज्य में नशीली दवाओं के खतरे और कानून व्यवस्था जैसे अन्य मामले बड़े पैमाने पर मंडरा रहे हैं. फिर भी, पंजाब के मुख्यमंत्री ऑस्ट्रेलिया दौरे और दिल्ली में पार्टी की बैठकों जैसे महत्वहीन मामलों में व्यस्त हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here