अमृतसर के वेरका स्थित मार्कफेड के दफ्तर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने गेहूं की 1200 बोरियों चुरा ली हैं। आरोपी ने चोरी की इस वारदात को अलग-अलग समय में अंजाम दिया। वेरका थाने की पुलिस ने मार्कफेड के इंस्पेक्टर कमलजोत सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद मामले में जांच शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर कमलजोत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मार्कफेड में तैनात है और वेरका स्थित मार्कफेड गोदाम का इंचार्ज है। उन्होंने बताया कि 19 जून की शाम चार बजे वह गोदाम में पहुंचा और वहां रखी बोरियों की गिनती की तो रिकॉर्ड में पहले से दर्ज बोरियों की संख्या कम मिली। उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत जिला दफ्तर में दी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में विभाग के जिला मैनेजर गुरप्रीत सिंह ने इन्क्वायरी मार्क कर दी। उन्होंने बताया कि अभी जांच चल ही रही थी कि वे 23 जून को फिर गोदाम पहुंचे। उन्होंने फिर से गोदाम में तैनात स्टाफ को लेकर गेहूं की बोरियों की गिनती की तो जांच में गेहूं की बहुत बोरियां कम मिलीं। जिन्हें कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया था। जांच अधिकारी एएसआई नरिंदर सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

जिला के गोदामों में रखी जा रही नजर

मार्कफेड के जिला मैनेजर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि विभाग के वेरका स्थित गोदाम से गेहूं की कुल 1200 बोरियां गायब हुई हैं। इसके बाद विभाग के जिले में अन्य गोदामों पर लगातार नजर रखी जा रही है और संबंधित इंस्पेक्टरों को समय-समय पर बोरियों की गिनती कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।