अमृतसर: काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने नशा तस्करी के एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की गहन पड़ताल के बाद पुलिस ने ड्रग सप्लाई मॉड्यूल से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चार किलो हेरोइन, एक पिस्तौल की मैगजीन, पांच जिंदा कारतूस और करीब 3.90 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती जांच में इस नेटवर्क के तार विदेश में बैठे तस्कर लखविंदर सिंह उर्फ बाबा लाखा से जुड़े पाए गए हैं। साथ ही यह भी सामने आया है कि केंद्रीय जेल में बंद दया सिंह उर्फ प्रीत सेखों, जो पहले से नशा तस्करी के मामलों में बंद है, इस गिरोह से संपर्क में था। मामले में थाना एसएसओसी, अमृतसर में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस टीम गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान की जा सके। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान और गिरफ्तारियों के साथ अतिरिक्त बरामदगी की भी संभावना है। उन्होंने दोहराया कि राज्य में नशे के खिलाफ अभियान पूरी सख्ती से जारी रहेगा और ड्रग माफिया के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।