पीटीआई अध्यापक यूनियन पंजाब ने रविवार को मांगों को लेकर बरनाला में शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर की कोठी का घेराव किया। जैसे ही अध्यापक शिक्षा मंत्री की कोठी की तरफ आने लगे तो मौके पर तैनात पुलिस फोर्स के साथ अध्यापकों की झड़प हो गई। जैसे ही अध्यापकों ने बैरिकेड तोड़कर शिक्षा मंत्री की कोठी की तरफ जाने की कोशिश की तो पुलिस ने महिला व पुरुष अध्यापकों पर लाठीचार्ज कर दिया। नतीजतन अध्यापकों की पुलिस के साथ झड़प हो गई, जिस कारण कई महिला अध्यापक बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं। उनके साथी अध्यापक पानी पिलाकर उन्हें होश में लेकर आए। इसके बाद पुलिस महिला और पुरुष अध्यापकों को हिरासत में लेकर बसों में बिठाकर थाने ले गई।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बलजिंदर सिंह फतेहपुर ने कहा कि मंत्री बनने से पहले विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर उनके रोष प्रदर्शनों में शामिल होते थे, यहां तक कि उनके साथ पानी वाली टंकियों पर भी चढ़कर बैठते थे और भरोसा दिलाते थे कि उनकी सरकार आने पर अध्यापक वर्ग की तमाम मांगों को पहल के आधार पर हल किया जाएगा। अब उनको मिलने तक का समय नहीं दिया जा रहा। उन्होंने अपना फोन नंबर भी बदल लिया है, पुराना नंबर बंद कर दिया है और नया नंबर किसी को दिया नहीं जा रहा।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के मंत्री मीत हेयर खास आदमी बन गए हैं। यूनियन के महासचिव परमिंदर घुमान ने कहा कि उनको समस्याओं के समाधान के लिए पैनल बैठक करने का भरोसा दिया गया था, लेकिन मंत्री मुकर गए। जिस कारण रविवार को उनकी कोठी के समक्ष धरना देकर कोठी का घेराव करने की कोशिश की गई तो पुलिस ने उनको बुरी तरह पीटा, महिला अध्यापकों की चुनरियां उतार दीं गईं। पुरुष अध्यापकों की पगड़ियां उछाली गईं। पुलिस से झड़प के दौरान कई महिला अध्यापक बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं। अंत में अध्यापकों को हिरासत में लेकर थाने में बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि वह आप सरकार की धक्केशाही के आगे झुकेंगे नहीं, बाकी अध्यापक जत्थेबंदियों को लेकर पूरे पंजाब में आप सरकार के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजाया जाएगा। जहां भी शिक्षा मंत्री मीत हेयर जाएंगे, वहां जाकर शिक्षा मंत्री का घेराव किया जाया करेगा। जब तक अध्यापकों की मांगें पूरी नहीं की जातीं, संघर्ष जारी रहेगा।