बटाला की सिटी रोड पर अपने इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में बैठे शिवसेना समाजवादी के संगठन मंत्री राजीव महाजन पर ग्राहक बनकर आए दो बदमाशों ने दिन-दिहाडे़ ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से शिवसेना नेता, उनका भाई अनिल महाजन और बेटा मानव महाजन घायल हो गए। तीनों को बटाला के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां से गंभीर हालत में डॉक्टरों ने उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया। घटना शनिवार बाद दोपहर की है। 

फायरिंग से फैली दहशत
सिटी रोड इलाके में हर वक्त भीड़ रहती है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले दो लोग थे और उन्होंने सात से ज्यादा गोलियां चलाई। वहीं सूचना मिलते ही डीआईजी नरेन्द्र भार्गव, एसएसपी अमृतसर देहाती सतिंदर सिंह,एसएसपी गुरदासपुर हरीश दहिया मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। राजीव और अनिल को पेट पर गोलियां लगी हैं, जबकि मानव महाजन के सिर पर गोली लगी है। वहीं सरेआम दिन-दिहाडे़ शोरूम में गोलियां चलने से आसपास दहशत फैल गई। 

एलईडी खरीदने के बहाने घुसे थे आरोपी
अस्पताल में उपचाराधीन अनिल महाजन ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। शनिवार करीब 12 बजे एक युवक ने शोरूम में आकर कहा कि वह एलईडी खरीदना चाहता है। रेट पूछकर वह बाहर चला गया। इसके बाद वह युवक अपने साथ और एक अन्य युवक को लेकर शोरूम के अंदर आया और आते ही अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस फायरिंग में वह, उसका भाई और उसका बेटा घायल हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी ललित कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं। मौके पर पहुंचे एसएसपी अमृतसर देहाती सतिंदर सिंह और डीएसपी सिटी बटाला ललित कुमार ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।