पंजाब में आप को झटका: अनमोल गगन मान ने विधायकी छोड़ी, राजनीति को भी कहा अलविदा

खरड़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक अनमोल गगन मान ने राजनीति से संन्यास लेते हुए अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फैसले की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति को अलविदा कहने का निर्णय लिया है। मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। मेरी शुभकामनाएं पार्टी और सरकार के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी।”

गायिका से नेता तक का सफर

अनमोल गगन मान पहले पंजाब सरकार में पर्यटन मंत्री रह चुकी हैं। पंजाबी गायिका और मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं अनमोल ने वर्ष 2020 में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी। 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी रणजीत सिंह गिल को करीब 37 हजार वोटों से हराया था। वह उस चुनाव में सबसे युवा विजेता विधायकों में से एक रही थीं। चुनावी प्रचार के दौरान पार्टी का गीत भी उन्होंने ही तैयार किया था।

निजी जीवन और पृष्ठभूमि

अनमोल गगन मान का जन्म 1990 में पंजाब के मानसा जिले में हुआ था। उनकी शिक्षा चंडीगढ़ में हुई। संगीत और मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा। जून 2023 में उन्होंने एडवोकेट शाहबाज सोही से विवाह किया था।

राजनीतिक हलचल और प्रतिक्रियाएं

इस्तीफे से एक दिन पहले शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और कारोबारी रणजीत सिंह गिल ने भी पार्टी छोड़ने का एलान किया था। वहीं, कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा ने अनमोल के फैसले पर टिप्पणी करते हुए आम आदमी पार्टी की आलोचना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “अनमोल गगन मान का राजनीति छोड़ना अरविंद केजरीवाल की विश्वासघातपूर्ण राजनीति का परिणाम है। वह इस प्रवृत्ति की पहली शिकार नहीं हैं – यह सूची प्रशांत भूषण से लेकर गुरप्रीत घुग्गी तक जाती है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here