अमृतसर में भाजपा नेता पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, चार गोलियां चली पर बच गई जान

पंजाब के अमृतसर में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक हाथ में पिस्टल लिए भाजपा नेता व ज्वेलर पर फायरिंग कर दी। घटना सुबह करीब 10.30 बजे की है। यहां बाइक सवारों तीन युवकों ने जान से मारने की नीयत भाजपा नेता व सुनार विशाल सूर पर गोलियां चला दी। हमलावरों की ओर से मौके पर चार फायर किए गए। हालांकि विशाल सूर ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई और कोई भी गोली उन्हें नहीं लगी। 

इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की पूरी वीडिया विशाल सूर की दुकान के बाहर लगे कैमरों में कैद हो गई। वहीं सूचना मिलने पर थाना मजीठा रोड पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लेकर केस दर्ज कर लिया है।

विशाल सूर ने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय वर्कर हैं और उसकी सुनार की दुकान है। सुबह करीब जब वह 10.30 बजे अपनी दुकान पर आए थे। अभी वह दुकान खोल ही रहे थे कि तभी एक बाइक पर तीन युवक आए और सीधा फायर कर दिया। वह मौके से भागे तो आरोपियों ने उनका पीछा करते हुए तीन और फायर किए। किसी तरह से उन्होंने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।

विशाल सूर ने बताया कि जिन आरोपियों ने उन पर गोलियां चलाई। वह तीनों एक दिन पहले भी उनकी दुकान पर आए थे और गहनों का रेट पूछ रहे थे। आज उन्हीं आरोपियों ने उन पर गोलियां चलाई। 

थाना मजीठा रोड के प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है और वीडियो को जब्त से आरोपियों की पहचान करवाने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here