अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर पंजाब के अमृतसर में 15-16 फरवरी को दो और अमेरिकी विमान उतरने वाली हैं. दूसरे जत्थे में 119 अवैध भारतीय अप्रवासी हैं. विमान के शनिवार रात करीब 10 बजे हवाई अड्डे पर उतरने की उम्मीद है. अमृतसर में अमेरिका के अवैध प्रवासियों को लेकर दूसरी बार विमान उतारे जाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान केंद्र सरकार पर हमला बोला है.
शुक्रवार को अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने का साजिश जा रही है. पंजाबियों के खिलाफ बीजेपी साजिश की है और करती रहती है.
उन्होंने कहा कि जब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में सरकार बनी तो डिपोर्ट करना शुरू हो गया है. डिपोर्ट किए गए लोगों के लेकर पहले पहला विमान आया और अब दूसरा विमान भी आ रहा है और कहा जा रहा है कि वो विमान भी अमृतसर में ही उतरेगा, उन्होंने सवाल किया कि लकिन अमृतसर में ही विमान क्यों उतरेगा?
बार-बार अमृतसर को क्यों चुना जा रहा?
सीएम मान ने सवाल किया कि बार-बार अमृतसर को क्यों चुना जा रहा है, क्योंकि वो बदनाम करना चाहते हैं. मोदी का भी जहाज आ रहा है. उन्होंने सवाल किया कि क्या ये गिफ्ट दिया है कि हमारे लोग बेड़ियों में जकड़े हैं वैसे तो वो कहते हैं कि वो तो उनको ट्रंप बुलाते हैं.
उन्होंने कहा कि जब उनकी ट्रंप से बात चल रही होगी. उस समय विमान में बेड़ियां बांध रहे होंगे. उन्होंने कहा कि यहां अमेरिका का जहाज उतारे जा रहे हैं, जबकि बराबर में दुश्मन मुल्क पाकिस्तान है.
सीएम मान ने कहा कि शेख हसीना जब बंगलादेश से भागती हैं तो वो बांग्लादेश का विमान हिंडन में उतारा जाता है, उनको यचहां क्यों नहीं उतार सकते. हम अपने लोगों को ले आएंगे, लेकिन जानबूझ कर ताकि मीडिया कहे पंजाब में उतरा अप्रवाशियों का जहाज. लगे पंजाबी ही हैं जो गैरकानूनी तरीके से जाते हैं.
अमृतसर में विमान उतारे जाने का मान ने किया विरोध
उन्होंने कहा किइस बार सबसे ज्यादा आने वालो में पंजाब के हैं, तो पहले वाला अहमदाबाद क्यों नहीं उतरा? जब रफाल आता है तो उसको अंबाला में उतारते हो
सीएम मान ने कहा किपिछली बार आये थे तो बेड़िया लगी हुई थी और इस बार क्या? मैं इसका सख्त विरोध करूंगा. मैं MHA को कह रहा हूं कि जहाज का रूट बदल कर उसे दिल्ली अहमदाबाद कहीं और उतार लीजिए. हम अपने लोगों को ले आएंगे. हरियाणा की तरह कैदियों वाली वैन नहीं भेजेंगे.
सीएम मान ने कहा किकौन खुश होकर जाता है? कौन अपना मुल्क छोड़ना चाहता है?बीजेपी-कांग्रेस बोलते हैं कि हमने भेजे हैं. हमें तो अभी लगभग 3 साल ही हुए हैं.इससे पहले सिस्टम किसके पास था? हम तो चाहते हैं कि यही रहें, उनको रोजगार दे रहे है और नौकरी दे रहे हैं.