चंडीगढ़ के आइटी पार्क स्थित निजी कंपनी में 5 दिन पहले रात 2 बजे सीबीआइ के चार अधिकारियों समेत छह लोगों ने फर्जी रेड कर कंपनी संचालक अभिषेक डोगरा का अपहरण कर 25 लाख रुपये मांगने के मामले में दिल्ली से चंडीगढ़ सीबीआइ दफ्तर में हलचल मच गई है। मामला उजागर होने पर देशभर में किरकिरी होने के बाद दिल्ली सीबीआइ मुख्यालय ने अपने उक्त चारों सब इंस्पेक्टर को बर्खास्त कर दिया है।

सीबीआइ ने एसआइ सुमित गुप्ता, प्रदीप राणा, अंकुर कुमार, आकाश अहलावत सहित कुल छह लोगों के खिलाफ आइपीसी की धारा 388, 120 बी, 323, 352, 365, 506 के तहत केस दर्ज किया है। एफआइआर में दो अन्य लोगों समते छह आरोपित शामिल है।

सीबीआइ के चार बर्खास्त एसआइ के दिल्ली स्थित घर में छापामारी करने पर सीबीआइ टीम ने आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं। हालांकि इन दस्तावेजों के बारे में कुछ भी बोलने से अधिकारी साफ इन्कार कर रहे हैं। इस मामले में गिरफ्तार एसआइ सुमित गुप्ता पहले से एक मामले में सस्पेंड चल रहा था। वहीं, आरोपित सुमित ही इस पूरे प्रकरण का मास्टर माइंड लग रहा है।