चंडीगढ़ के आइटी पार्क स्थित एक कंपनी में देर रात सीबीाइ के चार एसआइ सहित छह लोगों ने घुसकर कंपनी संचालक को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआइ के ये अधिकारी तो थे, लेकिन कंपनी में उनकी ये रेड नकली थी। सीबीआइ अधिकारियों की जब पोल खुली तो वह भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बाद में सीबीआइ ने चारों अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
सीबीआइ अधिकारियों ने कंपनी के मालिक को गिरफ्तार करने की धमकी देकर उससे एक करोड़ रुपये की मांग की थी। आरोपित उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर देर रात इधर-उधर घूमाते रहे। इसी दौरान आइटी पार्क एरिया में गाड़ी का टायर पंचर होने के बाद मौका पाकर कंपनी संचालक अभिषेक डोगरा ने अपने पार्टनर को वाट्सअप पर लोकेशन भेज दी और मैसेज किया कि सीबीआइ उसका अपहरण कर लेकर जा रही है। इसके बाद पार्टनर कुछ कर्मचारियों के साथ चंडीगढ़ पुलिस के साथ अभिषेक की लोकेशन पहुंचा तो चारों सीबीआइ अधिकारी जंगल की तरफ भाग निकले। पुलिस टीम ने उनका पीछा कर दबोच लिया।