पंजाब के सरकारी अस्पताल का हाल: कैंसर मरीज का हो रहा था ऑपरेशन, चली गई लाइट

पटियाला के राजिंदरा अस्पताल के आपातकालीन ऑपरेशन थिएटर में बिजली आपूर्ति में बाधा के कारण कैंसर सर्जरी रुकने का मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है। जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को निर्देश दिया है कि वह हलफनामा दाखिल कर स्पष्ट करे कि अस्पताल में पावर बैकअप को लेकर क्या व्यवस्था है।

हाईकोर्ट की वकील सुनैना ने याचिका दायर कर हाईकोर्ट को बताया कि पिछले दिनों पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में कैंसर सर्जरी के दौरान बिजली चल गई। इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक डॉक्टर बिजली गुल होने और मरीजों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते नजर आए थे। यह वीडियो एक प्रमुख साक्ष्य बन गया है।

याचिकाकर्ता ने इस घटना को गंभीर बताते हुए सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी अस्पतालों में आपातकालीन ऑपरेशन थिएटर के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि इस चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। याची ने कहा कि इस घटना ने मरीजों की सुरक्षा और राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब सरकार को यह स्पष्ट करने का निर्देश दिया है कि वह बताए कि राजिंदरा अस्पताल में निर्बाध बिजली आपूर्ति या स्टैंडबाय पावर सिस्टम की व्यवस्था है या नहीं। हाईकोर्ट ने सरकार को 6 फरवरी तक इस मामले में जवाब दायर करने का आदेश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here