अमृतसर की काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) टीम ने पाकिस्तान से संचालित हो रहे अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से नौ अत्याधुनिक पिस्तौल और मैगजीन बरामद की हैं। मामले में थाना स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, अमृतसर में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान दविंदर सिंह निवासी गांव भंगवा, परमजीत सिंह उर्फ पम्मा और हरमीत सिंह उर्फ मीटू निवासी गांव भिंडी औलख के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये आरोपी पाकिस्तान में बैठे तस्करों के इशारों पर काम कर रहे थे।

भुल्लर ने बताया कि बरामद हथियार पंजाब में सक्रिय गैंगस्टर जोबनजीत सिंह उर्फ बिल्ला मंगा के करीबी सहयोगी शेरप्रीत सिंह उर्फ गुलाबा तक पहुंचाए जाने थे, ताकि प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके।

सीआई को पहले से सूचना मिली थी कि बिल्ला मंगा विदेश में रहकर अपने गिरोह का संचालन कर रहा है और उसने अपने साथियों के माध्यम से पाकिस्तान सीमा से हथियारों की बड़ी खेप मंगवाई है। जांच में पता चला कि ड्रोन की मदद से यह खेप गांव भिंडी औलख क्षेत्र में गिराई गई थी।

इसके बाद पुलिस टीम ने गुरुद्वारा बाबा मोहरी जी, चोगावां (अमृतसर ग्रामीण) के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान नौ पिस्तौल बरामद की गईं। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि शेरप्रीत सिंह उर्फ गुलाबा पर पहले से सात आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह आदतन अपराधी है।

पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से सीमा पार से होने वाली हथियार तस्करी पर बड़ी चोट पहुंची है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।