जालंधर के संतोखपुरा इलाके में रविवार को एक कबाड़ गोदाम में जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। धमाके में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके से आसपास का क्षेत्र क्षतिग्रस्त हुआ और गोदाम के अंदर सामान के टुकड़े इधर-उधर बिखर गए।

घटना इतनी तेज थी कि पास के घरों की दीवारें हिल गईं और करीब एक किलोमीटर दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। मृतक की पहचान संतोखपुरा निवासी रजिंदर के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही थाना-8 की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू की। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका संभवतः गैस सिलेंडर के कारण हुआ। वहीं कुछ लोगों का अनुमान है कि गोदाम में रखे पुराने विस्फोटक या संदिग्ध सामान से भी यह धमाका हो सकता है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। थाना प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई है। अधिकारियों ने बताया कि धमाके के वास्तविक कारण का खुलासा केवल पूरी जांच के बाद ही होगा।