अबोहर | तहसील परिसर गुरुवार सुबह फायरिंग की आवाज से दहल उठा, जब अज्ञात हमलावरों ने पार्किंग क्षेत्र में ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हमले में आकाश उर्फ गोलू नामक युवक की मौत हो गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू की।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आकाश अपने दो साथियों के साथ अदालत में पेशी के लिए पहुंचा था। इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल से आए और बिना किसी विवाद के सीधे उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। चश्मदीदों के मुताबिक कई राउंड फायर किए गए, जिनमें आकाश तीन से चार गोलियों से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी गुरमीत सिंह, एसपी (डी) और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसएसपी ने शुरुआती जांच का हवाला देते हुए इसे दो आपराधिक गैंगों के बीच रंजिश का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि मृतक और संदिग्ध हमलावर—दोनों के विरुद्ध पहले से कई मामले दर्ज हैं, जिससे गैंगवार की संभावना मजबूत होती है।

पुलिस का दावा है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी जा चुकी हैं। किसी भी तनावपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए तहसील परिसर व आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है।