पंजाब के कपूरथला में इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती से दुष्कर्म

पंजाब के कपूरथला जिले में इंस्टाग्राम में दोस्ती के बाद युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक लगभग डेढ़ वर्ष पहले इंस्टाग्राम के जरिये युवती का दोस्त बना था। थाना फत्तूढींगा पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।   

युवती ने कपूरथला पुलिस को शिकायत दी है कि लगभग डेढ़ वर्ष पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी दोस्ती आकाशदीप नीवासी उच्चा बोहड़वाला थाना कबीरपुर से हुई थी। बीते दिनों वह अपने पेपर के नोट्स लेने जा रही थी। वह एक बस स्टैंड पर खड़ी थी। तभी आकाशदीप आया और उसे जबरन अपनी कार में बैठा कर ले गया। 

शिकायतकर्ता युवती ने पुलिस को यह भी बताया कि आकाशदीप उसे किसी सुनसान जगह पर ले गया। जहां आकाशदीप ने उसकी मर्जी के बिना उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। थाना फत्तूढींगा प्रभारी मनदीप कौर के अनुसार पुलिस ने युवती की शिकायत के बाद आरोपी आकाशदीप के खिलाफ धारा 376, 417 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर मनदीप कौर ने यह भी बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here