शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद से इस्तीफा दे चुके एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने यू टर्न ले लिया है। मंगलवार को अकाली दल बादल के अध्यक्ष सुखबीर बादल उन्हें मनाने पहुंचे। इसके बाद धामी ने कहा कि वे तीन-चार दिन में अपना पद संभाल लेंगे। 

एसजीपीसी की एग्जीक्यूटिव कमेटी की तरफ से सोमवार को धामी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया था। इसके बाद धामी से मिलने पहुंचे एग्जीक्यूटिव कमिटी के सदस्यों को धामी ने एक-दो दिन में इस बारे में फैसला लेने की बात कही थी। मंगलवार दोपहर सुखबीर बादल धामी से मिलने उनके निवास पर पहुंचे और दोनों के बीच हुई बैठक के बाद धामी ने पद दोबारा संभालने की बात कही।

एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी 1996 से एसजीपीसी के सदस्य हैं। वे लगातार तीसरी बार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष चुने गए थे। कहा जा रहा था कि तख्त श्री दमदमा साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को पद से हटाने को लेकर अकाली दल बादल हाईकमान का राजनीतिक दबाव न झेल पाने के कारण एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दिया था।

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के हुकमनामे को अकाली दल पर लागू न करवा पाने व अकाली दल हाई कमान के आदेशों को भी पंथ में लागू न करवा सकने के बीच की दुविधा में फंसे धामी ने अपने पद से इस्तीफा दिया था।