बुधवार को पंजाब कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने कई फैसलों पर मोहर लगाई। पंजाब में अब किसानों को धान की सीधी बुवाई करने पर 1500 रुपये प्रति एकड़ मिलेंगे। कैबिनेट ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा शहीदों के परिवारों को दी जाने वाली राशि 50 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये करने के फैसले को भी हरी झंडी दी गई है। बैठक में सेवानिवृत्त पटवारियों के खाली पदों पर नियुक्ति के फैसले को भी मंजूरी दी गई है। फैसला लिया गया कि 1766 सेवामुक्त पटवारियों को फिर भर्ती किया जाएगा लेकिन केवल बेदाग पटवारियों को ही जिम्मेदारी मिलेगी।
सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया कि आज मंत्रियों के साथ कैबिनेट की अहम बैठक हुई। सीधे धान बोने वाले किसानों को 1500 रुपये प्रति एकड़ अनुदान देने के निर्णय को मंजूरी दी गई है। आइए पानी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सीधी बुवाई को अपनाएं, अपने साथी किसानों को भी प्रेरित करें। आइए जमीन और पानी बचाने के लिए लड़ें।