जालंधर: इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित यूको बैंक में दो मिनट में 15 लाख की लूट

पंजाब के जालंधर में इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित यूको बैंक की शाखा में दोपहर तीन बजकर पांच मिनट पर पिस्टल लहराते तीन नकाबपोश घुसे। हथियार बंद लुटेरों ने बैंक से करीब 15 लाख की नकदी और महिला कर्मचारी की सोने की चेन और अंगूठी लूटकर फरार हो गए। लूट की वारदात को अंजाम देने में लुटेरे को सिर्फ दो मिनट लगे। तीन बजकर पांच मिनट और 17 सेकेंड पर बैंक में घुसे लुटेरों ने तीन बज कर सात मिनट तक निकल गए। 

इसके बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना आठ की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जब कमिश्नर के संज्ञान में मामले आया तो पुलिस कमिश्नर गुरणशरण सिंह संधू और सीआईए स्टाफ की टीम भी बैंक पहुंच गई और छानबीन में जुट गई है। लूट के वक्त बैंक में लोग भी मौजूद थे। लूट की वारदात को अंजाम देते समय एक लुटेरा गेट पर खड़ा रहा। एक कैश काउंटर की ओर गया और तीसरा पिस्टल हवा में लहरा कर गोली चलाने की धमकी देता रहा। इससे लोग डर गए और जहां खड़े थे, वहीं बैठ गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here