जालंधर: पति-पत्नी विवाद में नोटिस देने गए एसआई सहित पुलिस पार्टी पर हमला

जालंधर के लाठीमार मोहल्ला में पुलिस पार्टी पर युवकों ने जानलेवा हमला किया है। कमिश्नरेट पुलिस के एसआई और मुलाजिम पति पत्नी के विवाद के बाद नोटिस देने गए थे। आरोपियों ने हमला कर सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह और उनके साथ गए मुलाजिम की वर्दी भी फाड़ दी। 

इसके बाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर-8 की टीम ने रमेश कुमार पुत्र महंगा सिंह निवासी मोहल्ला लाठीमार और बलजिंदर कुमार उर्फ बिंदा सिंह निवासी गांव ढंडा, पतारा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर-8 में बीएनएस की धारा 115(2), 132, 121, 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है।

थाना-8 के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमुख सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी पति पत्नी के बीच हुए विवाद को लेकर नोटिस देने के लिए लाठीमार मोहल्ले में गई थी। इस दौरान एक तीसरे व्यक्ति रमेश ने अपने साथी के साथ मिलकर पुलिस से बहस शुरू कर दी। बहस के बाद आरोपी ने उनसे मारपीट करने की कोशिश की और मुलाजिमों के कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद मुलाजिमों ने बैकअप फोर्स बुलाई और तुरंत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने कहा कि हम एक शिकायत के संबंध में मोहल्ला लाठीमार में गए थे। पति पत्नी के विवाद को लेकर नोटिस देना था कि वह थाने में आएं। मगर इस दौरान मोहल्ले के रहने वाले रमेश ने गाली गलाैच शुरू कर दी। जब विरोध किया गया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। घटना में सिहाबी मनु कुमार भी जख्मी हुआ है। सभी का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस ने देर रात मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here