जालंधर: डंकी से अमेरिका भेजने के मामले में किसान नेता पर केस दर्ज

अमेरिका से निर्वासित जसविंदर सिंह की शिकायत पर किसान यूनियन बीकेयू टोटेवाल के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुख गिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सुख गिल एक इमिग्रेशन ऑफिस भी चलाते हैं। अमेरिका से निर्वासित 10वीं पास जसविंदर सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अमेरिकी वीजा के लिए 45 लाख रुपये का भुगतान किया, लेकिन इसके बजाय उन्हें डंकी से भेजा गया।  

मोगा के गांव पंडरी आरियां का 21 साल का नौजवान जसविंदर सिंह एजेंट को 45 लाख रुपये देकर 14 दिसंबर 2024 को घर से बड़ी उम्मीद लेकर अमेरिका रवाना हुआ था। किस्मत के साथ न देने पर 15 फरवरी 2025 को घर वापस आना पड़ा। जसविंदर सिंह ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर मंगलवार को एजेंट के खिलाफ मोगा एसएसपी को शिकायत दी थी। 

जसविंदर ने शिकायत में कहा कि वह विदेश जाने के लिए फतेह इमिग्रेशन धर्मकोट गए जिसके संचालक सुखविंदर सिंह उर्फ सुख गिल और तलविंदर सिंह वासी गांव तोता सिंह जिला मोगा से थे। जैसे ही उन्होंने विदेश जाने की बात की तो सुख गिल और तलविंदर सिंह ने कहा कि हम तुम्हें कानूनी तौर पर तीन साल के वर्क परमिट पर विदेश भेज देंगे जिसके 45 लाख रुपये लगेंगे। 

इस पर जसविंदर के पिता ने डेढ़ एकड़ जमीन कुलजीत सिंह को 40 लाख रुपये में बेच दी। 30 लाख रुपये सुख गिल को गांव तोता सिंह वाला में उनके घर पर उनकी मां प्रीतम कौर, पत्नी पूरन काैर और तलविंदर सिंह की मौजूदगी में दिए। 24 दिसंबर को जसविंदर अपने भाई गुरप्रीत सिंह और अपनी मां कश्मीर कौर के साथ एकम ट्रैवल चंडीगढ़ पहुंचा। वहां सुखविंदर सिंह उर्फ सुख गिल ने उसे फ्लाइट टिकट और पासपोर्ट दिए। 30 दिसंबर को उसे हवाई जहाज से पराग हवाई अड्डे पर उतार दिया गया। एजेंटों ने फिर पैसे की मांग की जबकि उसके परिवार ने 4 लाख रुपये ऑनलाइन भेजे थे। 

कभी एजेंटों ने इधर उधर घुमाया फिर अमेरिका जाने के लिए एजेंटों ने डोंकर से मिलवाया। उसने 26-27 दिन तक जंगलों में घुमाया। कपड़े, अमेरिकी डॉलर भी छीन लिए। खाना भी नहीं दिया जाता था। उसके बाद 27 जनवरी को अमेरिकी सीमा पार करते समय जसविंदर को पकड़ लिया गया। इसके बाद वे अमेरिकी पुलिस की हिरासत में रहे। 13 फरवरी को अमेरिका से उन्हें डिपोर्ट कर दिया गया। गांव की पंचायत और परिवार के साथ मंगलवार को मोगा एसएसपी को सुखविंदर सिंह उर्फ सुख गिल के खिलाफ शिकायत दी। मोगा पुलिस ने शिकायत के आधार पर धर्मकोट के गांव तोतेवाल के रहने वाले एजेंट सुख गिल, किसान यूनियन भाकियू तोतेवाल के सूबा प्रधान, उनकी माता प्रीतम कौर, उनके एक साथी तलविंदर सिंह और चंडीगढ़ के एक ट्रैवल एजेंट गुरप्रीत सिंह पर मामला दर्ज किया है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here