जालंधर। अमन नगर इलाके में शनिवार रात को कार पार्किंग को लेकर हुए पड़ोस विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि एक गली में दो पड़ोसियों के बीच कार खड़ी करने को लेकर बहस हुई, जिसके बाद एक शख्स ने गुस्से में आकर अपने पड़ोसी पर गोली चला दी।
गोली लगने से घायल युवक तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, विवाद की शुरुआत तब हुई जब एक युवती अपनी मां के घर आई थी और पड़ोसी प्रिंस को यह बात नागवार गुज़री। अमन नगर की संकरी गली में इनोवा कार खड़ी होने के कारण दूसरी गाड़ी निकलने में दिक्कत हुई। पड़ोसी ने गाड़ी हटाने को कहा, जिसे युवक ने मना कर दिया। इसके बाद प्रिंस ने गाड़ी से हथियार निकालकर पहले कार को नुकसान पहुंचाया और फिर पड़ोसी पर गोली चला दी।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले ही जालंधर वेस्ट इलाके में पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भतीजे की हत्या की घटना हुई थी, जिससे शहर में कानून-व्यवस्था की चिंता और बढ़ गई है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी गहनता से जांच कर रही है।