कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते बंदूक दिखाकर दोआबा चौक से कार छीनने की वारदात को 72 घंटों में सुलझा लिया है। पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह तूर ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने कार छीनने के केस को सूझबूझ से हल कर लिया है। उन्होंने बताया कि सब-वे के नजदीक दोआबा चौक से 27-28 मई की शाम को स्विफ्ट डिजायर कार नंबर पीबी 08 डीजे 4789 को बंदूक दिखाकर छीनी गई थी।
उन्होंने बताया कि इस पर तुरंत कार्रवाई करते डिप्टी कमिश्नर पुलिस जसकिरन तेजा और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर पुलिस गुरबाज सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एक जानकारी पर छह आरोपियों करन, सौरभ, राज्यपाल, अतुल, मोहित सिक्का और अंकित को काबू कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि कार छीनने के बाद आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन कार डिवाइडर से टकरा गई। यही वजह है कि वह कार को वहीं छोड़कर भाग गए। उन्होंने बताया कि कार छीनने की बारीकी से पड़ताल की गई और पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा लिया है। इस केस में आगे पूछताछ की जा रही है और आने वाले दिनों में इस संबंध में अन्य खुलासे हो सकते हैं।
छीनी हुई कार के अलावा आरोपियों से अनेक हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस कमिश्नर ने सीआईए प्रभारी सुखदीप सिंह और उनकी टीम की 72 घंटों में केस को हल करने पर प्रशंसा की। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जिस पुलिस टीम ने इस केस को सुलझाया है उसका सम्मान किया जाएगा।