कपूरथला 15 हजार रुपये घूस ले रहा था पंचायत सचिव, विजिलेंस ने दबोचा

ओटीटी प्लेटफॉर्म में सूर्खियां बटोरने वाली वेब सीरीज “पंचायत” में सचिव जी का अहम किरदार है। इसी तरह असल में हर पंचायत में सचिव जी का भी मुख्य ओहदा होता है। पंजाब के कपूरथला में पंचायत सचिव घूस लेता गिरफ्तार हुआ हैं। विजिलेंस ने घूसखोर पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया है। 

भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की मुहिम के दौरान पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मंगलवार को कपूरथला जिले के गांव झल्ल बीबड़ी के पंचायत सचिव परमजीत सिंह को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले में सह-आरोपी कपूरथला के ब्लॉक विकास व पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) हरदयाल सिंह गिरफ्तारी से बचते हुए मौके से भागने में सफल रहा।

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी गांव झल्ल बीबड़ी निवासी एक व्यक्ति की शिकायत के बाद की गई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बीडीपीओ और पंचायत सचिव दोनों ने गांव में सड़क निर्माण की लागत का भुगतान करने के लिए बैंक चेक जारी करने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और पंचायत सचिव को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। बीडीपीओ गिरफ्तारी से बचते हुए मौके से फरार हो गया।

प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन जालंधर में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार पंचायत सचिव को कल कोर्ट में पेश किया जागा। उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here