फगवाड़ा-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार देर शाम हुए सड़क हादसे में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के एक छात्र की जान चली गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे और चहेड़ू के पास उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से सभी युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत जालंधर के रामामंडी स्थित निजी अस्पताल भेजा, जहां उपचार के दौरान एक छात्र ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अरुणाचल प्रदेश निवासी नागाराम मामा पुत्र नागाराम काली के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही उसका परिवार रविवार सुबह फगवाड़ा पहुंच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण ने बताया कि हादसे के समय बाइक पर तीन युवक सवार थे और टक्कर मारने वाला वाहन अभी तक पहचान में नहीं आ पाया है। परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।