लुधियाना के जगरांव में सिधवां बेट रोड पर स्थित गांव रामगढ़ के पास जगरांव मिडास नेचुरल्स प्राइवेट लिमिटेड के पराली गोदाम में अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते भयंकर रूप ले लिया। भीषण आग से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोदाम में भारी मात्रा में पराली के ढेर रखे थे, जो दोपहर के समय अचानक आग की चपेट में आ गए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

पराली में लगी आग से उठे काले धुएं के गुबार ने आसपास के गांवों को प्रभावित कर दिया। धुआं इतना घना था कि लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और सड़क पर निकलना भी चुनौतीपूर्ण हो गया।

आग लगते ही जगरांव दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। पराली में आग जल्दी फैलने के कारण छह फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ीं। इसके अलावा, मुल्लांपुर दाखा से अतिरिक्त फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर पहुंचीं।

फैक्टरी कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने अचानक पराली से धुआं उठते देखा और तुरंत फैक्टरी मालिक और दमकल विभाग को सूचना दी। तेज हवा की वजह से आग तेजी से फैल गई। दमकलकर्मी और फैक्टरी स्टाफ देर शाम तक आग पर काबू पाने में जुटे रहे।

सूत्रों के अनुसार, आग की चपेट में ट्रैक्टर ट्राली और कुछ अन्य वाहन भी आए, लेकिन किसी प्रकार के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।