पंजाब में बड़ा सड़क हादसा, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के बेटे की मौत

पंजाब के जालंधर में शनिवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, हादसा माडल टाउन के माता रानी चौक के पास करीब रात 1 बजे हुआ। तेज रफ्तार क्रेटा कार चालक ने वहां खड़ी तीन गाड़ियों को जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। इस टक्कर में फॉर्च्यूनर कार में बैठे रिची केपी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत पटेल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रिची अपनी दो बहनों के इकलौते भाई थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, क्रेटा कार में चालक के अलावा एक महिला और बच्चा भी मौजूद थे, जिन्हें चोटें आईं। वहीं, रिची अपने दोस्त को मोबाइल लौटाने के लिए घर से निकले थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया।

गौरतलब है कि मोहिंदर सिंह केपी पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के रिश्तेदार हैं। वह पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, सांसद और मंत्री भी रह चुके हैं। फिलहाल वह शिरोमणि अकाली दल से जुड़े हुए हैं। कांग्रेस से टिकट न मिलने पर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here