मानसा के बुढलाडा बस स्टैंड पर मंगलवार को एक युवा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के समय हमलावर वरना कार से आए और तेज हथियारों से युवक पर हमला किया। इस दिनदहाड़े हुई वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। हमलावरों के मौके से भागने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
मृतक की पहचान 20 वर्षीय जशनदीप सिंह उर्फ जस्सी, गांव कुलहैरी के रूप में हुई है। जशनदीप का आज जन्मदिन था और अगले महीने उसकी शादी होना तय थी। वह पेशे से टैटू आर्टिस्ट था।
जानकारी के अनुसार, जशनदीप अपने जन्मदिन की पार्टी के लिए सामान लेने और चाचा को दवा दिलाने बुढलाडा आया था। वह अपने दोस्तों और चाचा के साथ बस स्टैंड पर मौजूद था, तभी वरना कार सवार हमलावरों ने उन पर अचानक हमला कर दिया।
जशनदीप के दोस्त हरविंदर सिंह ने बताया कि वह बस स्टैंड पर खड़ा था और अचानक हमलावरों ने उस पर कई वार किए। शोर मचाने के बावजूद हमलावर उसे पीटते रहे और तेज हथियारों से हमला जारी रखा। जशनदीप को गंभीर हालत में बुढलाडा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता मेवा सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी फोन पर मिली। जब वह पहुंचे, तो बेटे की मौत हो चुकी थी। उनका कहना है कि जशनदीप की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी और वह आने वाले महीने अपनी शादी में खुशहाल जीवन की तैयारी कर रहा था।
मानसा के सीआईए इंचार्ज बलकौर सिंह और बुढलाडा थाना प्रभारी कमलजीत सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि कुछ संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रारंभिक जांच में यह हत्या किसी पुरानी रंजिश से जुड़ी प्रतीत हो रही है।