जालंधर के आदमपुर हवाई अड्डे पर यात्रियों में उबाल देखने को मिला, जब नांदेड़ साहिब के लिए निर्धारित फ्लाइट अचानक रद्द कर दी गई। यात्रियों का कहना है कि चेक-इन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी एयरलाइन ने किसी स्पष्ट कारण के बिना उड़ान कैंसिल कर दी, जिससे लोग घंटों तक एयरपोर्ट पर फंस गए।
यात्रियों ने एयरलाइन प्रबंधन की लापरवाही पर नाराजगी जताई और बताया कि एयरपोर्ट पर कोई पंजाबी भाषा जानने वाला स्टाफ मौजूद नहीं था, जिससे अपनी समस्या समझाने में परेशानी हुई। फ्लाइट रद्द होने की खबर मिलने के बाद कई यात्रियों ने वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की और हंगामा शुरू कर दिया। एयरलाइन अधिकारियों ने फिलहाल स्थिति को शांत करने का प्रयास किया।