बठिंडा में थाना थर्मल पुलिस ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही रोक लिया। पुलिस ने तीन स्थानीय गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चार विदेशी पिस्टल और 26 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। साथ ही आरोपियों की कार भी जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह गिल, गुरविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के रूप में हुई है।
थाना थर्मल के एसएचओ गुदर्शन सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस टीम ट्रांसपोर्ट नगर के पास रूटीन चेकिंग कर रही थी, तभी एक बिना नंबर वाली वरना कार को रोका गया। कार की तलाशी के दौरान आरोपियों से हथियार और कारतूस बरामद हुए। फिलहाल पुलिस कार की उत्पत्ति और अन्य विवरणों की जांच कर रही है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने माना कि वे बठिंडा में एक गैंगवार को अंजाम देने वाले थे और उनके निशाने पर जिले का एक अन्य गैंगस्टर था। हालांकि, इस बाबत अभी किसी अधिकारी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
थाना थर्मल पुलिस का कहना है कि समय पर कार्रवाई के कारण बड़ी वारदात को रोका जा सका और इलाके में शांति बनी रही।