अमृतसर के अजनाला में देर रात दिखा पाकिस्तानी ड्रोन

त्योहारों के चलते सुरक्षा एजेंसियों के आदेशों पर भारत-पाकिस्तान सरहद पर चौकसी को बढ़ाया गया है। इसके बावजूद पाकिस्तान में बैठे तस्कर व शरारती तत्व लगातार ड्रोन को भारतीय सरहद में भेज रहे हैं। सोमवार-मंगलवार की रात पाकिस्तानी तस्करों की ओर से की गई एक और कोशिश को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने बेनकाब किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर सेक्टर के अंतर्गत अजनाला में आने वाली BOP पुरानी सुंदरगढ़ में ड्रोन की मूवमेंट दिखी। रात 2.30 बजे के करीब बटालियन 183 के जवान गश्त पर थे। इसी दौरान जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनी। आवाज सुनते ही जवानों ने फायरिंग करके ड्रोन को वापस पाकिस्तान खदेड़ दिया। जवानों ने इसकी जानकारी अपने सीनियर अधिकारियों को दी।

इलाके में चलाया जा रहा सर्च

BSF जवानों ने घटना के बाद सुंदरगढ़ इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। BSF और पुलिस के जवानों की टुकड़ी ने इलाके का चप्पा-चप्पा खंगाला, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अधिकारियों का कहना है कि अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं है। सर्च पूरी होने के बाद ही रिकवरी हुई या नहीं, इसके बारे में बताया जाएगा।

लगातार बढ़ रही ड्रोन हरकतें

बॉर्डर पर ड्रोन की हरकतें बढ़ी हैं। अमृतसर व तरनतारन बॉर्डर पर ही ड्रोन की तकरीबन 5 बार मूवमेंट हो चुकी। बीते सप्ताह BSF जवानों ने अमृतसर बॉर्डर के पास पुल मौरां से 4 पैकेट हेरोइन और पिस्टल भी बरामद की थी। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि पाकिस्तान में बैठे शरारती तत्व पंजाब का माहौल खराब कर सकते हैं। इसलिए सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here