पंजाब के जलालाबाद जिले के फाजिल्का-मलोट मुख्य मार्ग पर मंडी अरनी वाला शेख सुभान में एक 14 वर्षीय बच्चे की हत्या ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मंगलवार से लापता हरप्रीत सिंह की लाश बुधवार को झाड़ियों में एक प्लास्टिक की बोरी में मिली।

परिवार के अनुसार, हरप्रीत मंगलवार को पड़ोसियों के घर खेलने गया था, लेकिन देर तक घर लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। बुधवार सुबह हरप्रीत के पिता सुखविंदर सिंह और अन्य लोग पिंड बाम जाने वाले रास्ते से खेतों की ओर गए, जहां झाड़ियों में एक बोरी पाई गई। बोरी खोलने पर बच्चे की लाश मिली, जिसके सिर, चेहरे और शरीर पर कई चोटों के निशान थे। उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और गले में दो चुन्नियां लिपटी हुई थीं। साथ ही उसकी चांदी की चेन भी गायब थी।

सुखविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि हत्या में जसकरण उर्फ करण (21), जतिन उर्फ जतिंदर (19) और एक नाबालिग शामिल थे। परिवार का दावा है कि आरोपी नशे के आदी हैं और हरप्रीत को उसकी चांदी की चेन लूटने की नीयत से बुलाकर मार डाला।

पुलिस ने दोनों गिरफ्तार युवकों को हिरासत में लिया है और तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। थाना अरनीवाला के एसएचओ परमजीत सिंह ने बताया कि हत्या की वजह हरप्रीत और आरोपियों के बीच खेल के दौरान हुई झड़प और रंजिश रही। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच से हत्या की विस्तृत परिस्थितियां सामने आएंगी।