पंजाब: बॉक्सर कुलदीप सिंह का शव खेतों से बरामद, चिट्टे का टीका भी बरामद

नशे ने तलवंडी साबो निवासी राष्ट्रीय स्तर के गोल्ड मेडलिस्ट बाक्सर को पंजाब से हमेशा के लिए छीन लिया। बुधवार देर शाम को बॉक्सर कुलदीप सिंह का शव खेतों से बरामद हुआ। उसके शव के पास से चिट्टे का टीका भी बरामद किया गया।  

बॉक्सर कुलदीप सिंह को सम्मानित करने वाले तलवंडी निवासी जसपाल सिंह ने बताया कि कुलदीप एक गरीब परिवार से था और उसने राष्ट्रीय स्तर पर पांच बार सिल्वर मेडल और दो बार गोल्ड मेडल जीते थे। जसपाल सिंह ने बताया कि चिट्टे के नशे ने हमेशा के लिए पंजाब से एक जांबाज बॉक्सर छीन लिया। खिलाड़ी की मौत के बाद पूरे तलवंडी साबो में शोक की लहर है। उसने बताया कि उनके समेत तलवंडी साबो के लोग कई बार जिला पुलिस प्रशासन को बता चुके हैं कि तलवंडी में सरेआम चिट्टा बेचा जा रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया। अगर समय रहते पुलिस प्रशासन ने चिट्टा तस्करों को पकड़ कर जेल में भेजा होता तो शायद आज बॉक्सर कुलदीप हम सबके बीच होता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here