पंजाब: बीएसएफ को पाकिस्तान सीमा पर मिला ड्रोन, हेरोइन के दो पैकेट भी बरामद

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बीओपी जोधेवाला के पास पाकिस्तानी ड्रोन समेत हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि ये ड्रोन बीएसएफ की गोली लगने से जमीन पर गिरा है।

बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक बीओपी जोधेवाला के पास खेत में पाक ड्रोन गिरा हुआ है। ड्रोन के साथ नीले रंग का बैग बंधा था। बैग में पीले रंग की टेप से लिपटे दो हेरोइन के पैकेट थे। हेरोइन का वजन दो किलो आंका गया है। बताया जा रहा है कि ड्रोन बीएसएफ की गोली लगने से जमीन पर गिरा है। बता दें कि बुधवार को बीओपी जगदीश के पास से हेरोइन के 14 पैकेट मिले थे। इन्हें पाक तस्करों ने भारतीय सीमा में लगे ट्यूबवेल के पास छिपा रखा था।

पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने वाले दो तस्करों पर मामला दर्ज

उधर, पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने वाले दो तस्करों के खिलाफ फिरोजपुर सदर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। कुछ दिन पूर्व बीएसएफ को सरहद से हेरोइन मिली थी। जिस खेत से हेरोइन मिली थी वे दो किसानों के नाम पर है। जांच में पता चला कि ये दोनों पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने का धंधा करते हैं।

बीएसएफ के इंस्पेक्टर अनंद राज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि सरहद से 460 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। ये हेरोइन उस खेत से मिली थी जिस पर किसान बगीचा सिंह और छिंदा सिंह निवासी गंदू किलचा खेती करते हैं। बगीचा के नाम पर जमीन है और उक्त जमीन पर खेती छिंदा करता है। यहां से बीएसएफ को 460 ग्राम हेरोइन मिली थी। बाद में तहकीकात की गई तो पता चला कि ये दोनों पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में हैं और उनसे हेरोइन मंगवाकर आगे सप्लाई करते हैं। थाना सदर पुलिस ने बगीचा सिंह व छिंदा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here