पंजाब: पीडब्ल्यूडी का इंजीनियर घूस लेने के आरोप में सस्पेंड

पंजाब में लोक निर्माण विभाग (PWD) के होशियारपुर के निगरान इंजीनियर (SE) वरिंदर कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। वह ठेकेदार से रिश्वत की वसूली कर रहा था। इसकी वीडियो बन गई। इसके बाद लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने यह कार्रवाई की। मंत्री हरभजन ईटीओ ने बताया कि अफसर के खिलाफ पहले की प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा चुका है। अब पंजाब सिविल सेवा नियम के तहत उसे सस्पेंड किया गया है। उसका हेडक्वार्टर पटियाला बना दिया गया है। वह चीफ इंजीनियर (हेडक्वार्टर) की मंजूरी के बगैर हेडक्वार्टर नहीं छोड़ेगा।

इस मामले में बटाला के रहने वाले हरविंदर सिंह ने कोर्ट में अर्जी दायर की थी। इसमें उन्होंने वीडियो भी सबूत के तौर पर पेश किया। इसमें कहा कि वरिंदर कुमार ने उनसे रिश्वत ली। अदालत ने पुलिस को इसकी जांच के आदेश दिए। जांच में वरिंदर कुमार के रिश्वत लेने और सरकारी पद के गलत इस्तेमाल के आरोप सही साबित हुए। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग वर्मा ने कहा कि विभाग का जिस भी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, सारा पैसा उसी पर लगेगा। किसी भी अफसर या कर्मचारी ने कमीशन वसूली की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here