पंजाब के कपूरथला में कपूरथला-सुल्तानपुर लोधी मार्ग पर आरसीएफ के समीप बस अड्डे पर खड़े ऑटो में चालक सवारियां बैठा रहा था। इस दौरान सुल्तानपुर लोधी की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक चालक ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिस कारण दो  महिलाओं की कुचले जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो महिलाएं गंभीर रुप से घायल हैं। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

मृतक महिलाओं की पहचान 57 वर्षीय दविंदर कौर पत्नी हरटहल सिंह निवासी दशमेश नगर सैदो भुलाणा तथा 26 वर्षीय रमनदीप कौर पुत्री जसपाल सिंह निवासी आरसीएफ के रूप में हुई है। जबकि जो महिलाएं बुरी तरह घायल हुई हैं, उनकी पहचान 37 वर्षीय अनुदत्ता व 20 वर्षीय पूनम के रूप में हुई है।

दोनों को पुलिस ने ईलाज के लिए आरसीएफ स्थित लाला लाजपतराय अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर ने उनकी हालत चिंताजनक बताई है। जिस कारण उनके परिजन उन्हें जालंधर के अस्पताल ले गए। जब पुलिस और राहगीर महिलाओं को ईलाज के लिए ले जाने का प्रबंध कर रहे थे तो आरोपी ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया। 

भुलाणा चौंकी इंचार्ज पूरन चंद ने बताया कि वह दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को आरसीएफ स्थित लाला लाजपत राय अस्पताल भेजा। जहां पर दो महिलाओं को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दो महिलाएं गंभीर घायल है। जिनके नाम तो पता चल गए हैं, मगर यह नहीं पता चल सका है कि वह कहां की रहने वाले हैं। क्योंकि उनकी हालत इतनी गंभीर थी कि वह अपने नाम के अलावा पता बताने में असमर्थ थी। 

दुर्घटना दोपहर बाद 03:30 बजे की है। जब ऑटो चालक आटो में कपूरथला के लिए सवारियां बैठा रहा था तो सुल्तानपुर लोधी की तरफ से आ रहे 10 टायरी ट्रक ने पीछे से ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। जबकि ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया। 

पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव फिलहाल आरसीएफ स्थित अस्पताल में रखवाए हैं। मृतक महिलाओं के परिजनों के ब्यान कलमबद्ध किए जा रहे हैं। इसके बाद ही कोई भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।