पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले के तार अब फतेहाबाद से जुड़ते नजर आ रहे हैं। हत्या में जिस गाड़ी का इस्तेमाल हुआ था उसे फतेहाबाद में देखा गया है। वहीं इस मामले में शामिल दो युवकों को पंजाब पुलिस ने फतेहाबाद की सीआईए पुलिस के साथ मिलकर गांव भिरड़ाना से हिरासत में लिया है और पूछताछ के लिए टीम पंजाब ले गई है। हालांकि अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि उनकी इस मामले में क्या भूमिका है।
मामले के मुताबिक पंजाब पुलिस को इनपुट मिला था कि मूसेवाला की हत्या के मामले में जो बोलेरो गाड़ी इस्तेमाल हुई है, वह फतेहाबाद की तरफ गई है। पंजाब पुलिस ने फतेहाबाद के हांसपुर रोड पर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली। फुटेज में सामने आया है कि जिस गाड़ी का इस्तेमाल हुआ, वह 25 मई को फतेहाबाद से हांसपुर रोड की तरफ जा रही है। बता दें कि हांसपुर के बाद पंजाब सीमा शुरू हो जाती है।

न्यूज एजेंसीएसपी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि अप्रैल माह के किसी मामले में एक युवक के गिरफ्तारी वारंट थे और दूसरे युवक को पूछताछ के लिए लेकर गई है।

फोटोपंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हमलावर रविवार शाम को फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र के गांव भुंदड़वास निवासी जगतार सिंह की ऑल्टो कार छीनकर उसमें फरार हो गए थे। आरोपियों ने पिस्तौल के बल पर ऑल्टो कार छीनी और अपनी गाड़ी वहीं छोड़ फरार हो गए थे।

जगतार सिंह की बहन पंजाब के मानसा जिले के गांव जवाहरके में विवाहित है। रविवार को जगतार सिंह ऑल्टो कार में अपनी मां व पत्नी के साथ बहन के पास गया था। जब वह वापस अपने गांव आ रहा था तभी हमलावरों ने उसकी कार को रुकवा लिया। पिस्तौल के बल पर जगतार सिंह व उसके परिवार को कार से नीचे उतार दिया और इसके बाद हमलावर उसकी कार में सवार होकर फरार हो गए।
पंजाबी गायक एवं कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला रविवार को जब अपने दो साथियों के साथ मानसा के गांव जवाहरके के रास्ते गांव खारा-बरनाला की तरफ जा रहे थे तो उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी।