पंजाब और दिल्ली सरकार के बीच मंगलवार को नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट हुआ। दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान ने इस पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद दोनों CM ने कहा कि हम एक-दूसरे से सीखेंगे। एक-दूसरे के राज्यों में हुए अच्छे कामों को अपने यहां लागू करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जहां भी अच्छा काम हुआ, हम उसे सीखेंगे। जैसे इंदौर में सफाई व्यवस्था अच्छी है। वहां भाजपा की सरकार है।
अगर हम MCD चुनाव जीते तो इंदौर देखने भी जाएंगे। भगवंत मान ने कहा कि पहले हम हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक यानी 117 मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे और वहां के सरकारी स्कूलों को अच्छा बनाएंगे। इसके बाद धीरे-धीरे सबको ठीक किया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई राज्यों में अच्छा काम हुआ लेकिन पार्टी में बंटे होने की वजह से किसी दूसरे ने नहीं सीखा। दिल्ली में शिक्षा और सेहत के काम की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। 2 दिन से पंजाब के CM मान भी दिल्ली दौरे पर हैं। अब दिल्ली से सीखकर पंजाब में काम होंगे। पंजाब में जो अच्छे काम हुए, उन्हें दिल्ली में लागू किया जाएगा।