अमृतसर। अमृतसर देहात पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से एक खुफिया सूचना के आधार पर दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महकदीप सिंह उर्फ महक और आदित्य उर्फ आधी के रूप में हुई है, जो दोनों अमृतसर के निवासी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) भी जब्त किया है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में थे। आरोप है कि इसी एजेंसी ने यह हथियार भारत भेजा था। इसके अलावा, आरोपी फिरोजपुर जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ विक्की से भी जुड़े हुए थे। शुरुआती पड़ताल के अनुसार, बरामद RPG का इस्तेमाल दिवाली के मौके पर पंजाब में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए किया जाना था।

घरिंडा थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। अब सुरक्षा एजेंसियां इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संभावित सदस्यों और विदेशी संपर्कों का पता लगाने में जुटी हैं।

एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई लगातार पंजाब में आतंकी घटनाएं करवाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की सतर्कता और खुफिया सहयोग के कारण हर साजिश को समय रहते नाकाम किया जा रहा है। इसी प्रयास के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और RPG जब्त किया गया।