पंजाब: पुलिस की वर्दी पहन महिला बन गई आईपीएस, लोगों पर जमाई धौंस, आधी रात गिरफ्तार

पंजाब में एक महिला खुद को आईपीएस बताकर रौब झाड़ रही थी। आरोप है कि महिला लोगों को पुलिस का रौब दिखाकर उनसे ठगी कर रही थी। पुलिस को जब महिला के बारे में सूचना मिली तो इस फर्जी आईपीएस महिला अधिकारी की पोल खुल गई। पुलिस ने आरोपी महिला सिमरनदीप कौर को गिरफ्तार किया है। 

पंजाब के तरनतारन के कस्बा भिखीविंड में नाकाबंदी के दौरान स्थानीय पुलिस ने फर्जी आईपीएस महिला अधिकारी को गिरफ्तार किया है। तरनतारन एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि भिखीविंड पुलिस स्टेशन प्रभारी मनोज शर्मा को महिला के बारे में सूचना मिली थी कि क्षेत्र के भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए एक महिला खुद को आईपीएस अधिकारी बता रही है। इतना ही नहीं महिला पुलिस की वर्दी पहन कर सरेआम घूम रही है। पुलिस ने महिला को पकड़ने के लिए प्लान बनाया। थाना प्रभारी मनोज शर्मा की अगुवाई में सोमवार देर रात पट्टी रोड पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान फर्जी आईपीएस महिला अधिकारी को काबू कर लिया गया। 

पंजाब पुलिस की खाकी वर्दी पहने उक्त महिला ने अपने कंधों पर आईपीएस का बैज लगा रखा था। महिला की तलाशी दौरान उससे कई दस्तावेज भी मिले हैं। महिला से उसका आधार कार्ड बरामद भी बरामद हुआ है, जिसके आधार पर उसकी पहचान तरनतारन के गांव पलासौर निवासी सिमरनदीप कौर के नाम से हुई है। पुलिस ने सिमरनदीप कौर को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस महिला को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी कि उसने कितने लोगों को डरा धमकाकर उनसे ठगी की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here