रेलवे ने पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ के चलते 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिनमें नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है। यह जानकारी रेलवे अधिकारियों ने बुधवार को दी। रद्द की गई ट्रेनों में कटरा-सूबेदारगंज एक्सप्रेस, ऊधमपुर-पठानकोट एक्सप्रेस, कटरा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, जम्मू तवी-वाराणसी एक्सप्रेस, कटरा-ऋषिकेश एक्सप्रेस और कालका-कटरा एक्सप्रेस शामिल हैं।

अंबाला डिवीजन के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक नवीन कुमार झा ने बताया कि पंजाब में चक्की नदी के कटाव के कारण डाउन लाइन पूरी तरह प्रभावित हुई है। पठानकोट से कंडोरी (हिमाचल प्रदेश) तक के रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके चलते जम्मू मार्ग पर सबसे अधिक असर पड़ा है।

रेलवे ने बताया कि ये ट्रेनें अगले आदेश तक रद्द रहेंगी और आरक्षित यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। सभी यात्रियों को टिकट का पूरा रिफंड दिया जाएगा।

हालांकि, पंजाब में बादल फटने और लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। पहाड़ों का पानी मैदानी इलाकों में पहुंच चुका है, जिससे पठानकोट, होशियारपुर, गुरदासपुर, कपूरथला, तरनतारन, फाजिल्का और फिरोजपुर जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। इसी कारण रेलवे ने 18 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया।