कपूरथला में दिनदहाड़े लूट… क्लीनिक में घुसे तीन बदमाश

पंजाब के कपूरथला में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। कपूरथला के औजला फाटक के पास ब्रैड फैक्टरी के समीप एक क्लीनिक में दिनदहाड़े तीन लुटेरे घुस गए। लुटेरों ने डॉक्टर को डरा धमका कर उसके काउंटर के गल्ले से 10 हजार कैश, 5 एटीएम, 2 क्रेडिट कार्ड, गाड़ी की आरसी, मोबाइल फोन, पैन कार्ड, आधार कार्ड लूट लिया। वहीं, दुकान के दूसरे काउंटर के गल्ले से 40 हजार रुपये की नगदी लूट कर फरार हो गए। 

उक्त लूट की घटना क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के तुरंत बाद डॉक्टर ने तुरंत इसकी सूचना थाना सिटी पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों को छापेमारी दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस को दी शिकायत में डॉ. रामानंद निवासी मंसूरवाल दोना ने बताया कि वह औजला फाटक के पास मनीश हेल्थ केयर नाम पर क्लीनिक चलाता है। सात मार्च की दोपहर करीब 12:30 बजे वह दुकान पर बैठा हुआ था। तभी दुकान पर सुखविंदर सिंह, धरमिंदर सिंह व फिरोज अहमद तीनों निवासी जग्गू शाह डेरा आए। तीनों ने दुकान में घुस कर गल्ले से 10 हजार रुपये कैश, 5 एटीएम, 2 क्रेडिट कार्ड, गाड़ी की आरसी, पैन कार्ड, मोबाइल फोन, आधार कार्ड व बाहर काउंटर के गल्ले से 40 हजार रुपये की नगदी लूट कर फरार हो गए। उसने तुरंत इसकी सूचना थाना सिटी पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही लुटेरों की तलाश शुरू की और छापेमारी कर उन्हें काबू कर लिया।

इधर मामले की जांच कर रहे थाना सिटी के एएसआई कुलविंदर सिंह ने बताया कि लुटेरों से पूछताछ की जा रही है और क्लीनिक से लूटी हुई नगदी व सामान का भी पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने उक्त सामान कहां रखा है या फिर कहां फेंका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here