संगरूर। लोकसभा क्षेत्र संगरूर के उपचुनाव के लिए चुनावी बिसात सज गई है। सोमवार को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन से पहले कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी। पार्टी हाईकमान ने विधानसभा हलका धूरी के पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी के नाम पर मुहर लगा दी। संगरूर से आप ने गुरमेल सिंह, भाजपा ने केवल सिंह ढिल्लों और शिअद (ब) ने आतंकी बलवंत सिंह राजोआणा की बहन कमलदीप कौर को प्रत्याशी बनाया है। 

कांग्रेस के युवा चेहरों में से एक दलवीर गोल्डी वर्ष 2017 में हलका धूरी से पहली बार विधायक बने थे। विधानसभा चुनाव 2022 दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार व मौजूदा मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे थे, बेशक उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन दलवीर गोल्डी ने अपने जोश की बदौलत अंतिम समय तक चुनावी अखाड़े को मजबूत बनाकर रखा।

41 वर्षीय दलवीर सिंह गोल्डी ने कालेज समय से ही राजनीति में कदम रख दिया था। वर्ष 2002 दौरान एसडी कालेज में विद्यार्थी यूनियन के प्रतिनिधि बने व फिर वर्ष 2003-2004 दौरान पंजाब यूनिवर्सिटी में विद्यार्थी यूनियन के प्रधान चुने गए। पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट्स काउंसिल के प्रधान 2006-07 रहे। वर्ष 2007 में दलवीर गोल्डी ने यूथ कांग्रेस में शामिल हुए। वह पंचायती राज संगठन के चेयरमैन भी रहे। यहीं से उनकी राजनीतिक सफर की शुरूआत हुई।

वर्ष 2017 दौरान वह हलका धूरी से विधानसभा चुनाव में उतरे व अपने विरोधी आप के उम्मीदवार जसवीर सिंह जस्सी को 2838 वोट के अंतर से मात देकर विधायक बने। वर्ष 2022 दौरान दोबारा से हलका धूरी से भगवंत मान के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे और दूसरे स्थान पर रहे।

गोल्डी बोले- संगरूर उपचुनाव में होगी जीत

दलवीर गोल्डी ने कहा कि वह पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को उपचुनाव का मैदान फतेह करके निभाएंगे। कांग्रेस पार्टी की पिछली सरकार के समय में हलका संगरूर सहित अन्य सभी हलकों में रिकार्ड तोड़ विकास कराया गया है, जिसे लेकर वह लोगों के बीच जाएंगे।