सिद्धू ने अमरिंदर से पार्टी बदलने के आरोप को साबित करने की चुनौती दी

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में कड़वाहट लगातार बढ़ती जा रही है। गुटबाजी का आलम यह है कि पंजाब कांग्रेस के सामने हर रोज नई-नई मुश्किलें सामने आ रही है। पूर्व मंत्री और विधायक नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच की कड़वाहट लगातार बढ़ती जा रही है। गुटबाजी की अटकलों के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने अमरिंदर सिंह को चुनौती दी है कि उन पर लगाए गए दलबदली की कोशिश के आरोप को वह साबित करके दिखाएं। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से अमरिंदर सिंह पर नवजोत सिंह सिद्धू लगातार हमलावर हैं। सिद्धू धार्मिक ग्रंथ की की बेअदबी के मामले में मुख्यमंत्री की लगातार आलोचना कर रहे हैं। अमृतसर से विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि उन्होंने किसी से भी किसी पद के लिए बातचीत नहीं की है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें कई बार मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए पेशकश की गई है।

इसको लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ तस्वीरों में नजर आ रहे हैं। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने पिछले महीने पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा कोटकपूरा गोलीकांड को लेकर पेश की गई जांच रिपोर्ट को रद्द कर दिया था और इसके बाद से सिद्धू इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की आलोचना कर रहे हैं। पंजाब के फ़रीदकोट में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान यह घटना हुई थी। 

पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी सिद्धू की आलोचना करते हुए उन्हें ‘पूरी तरह से अनुशासनहीन’ करार दिया था और कहा था कि सिद्धू आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। सिद्धू ने एक शनिवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘ आप ऐसी एक बैठक के बारे में भी बताएं जिसमें मैं किसी अन्य पार्टी नेता से मिला हूं। मैंने अब तक किसी से भी किसी पद के लिए नहीं आग्रह किया है। मैं सिर्फ पंजाब की समृद्धि चाहता हूँ। कई बार मुझे मंत्रिमंडल में शामिल होने की पेशकश की गई लेकिन मैंने स्वीकार नहीं किया। अब, हमारे आलाकमान ने हस्तक्षेप किया है, प्रतीक्षा करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here