पंजाब के मोहाली में हुआ RPG 26 धमाका भारत के लिए एक और बड़े खतरे का सिग्नल है. पिछले कुछ दिनों से पंजाब में खालिस्तानी सुर मुखर हुए हैं. खालिस्तानी गुट का उठना, भारत विरोधी ताकतों के लिए एक अपॉर्चुनिटी से कम नहीं है. माना जा रहा है कि जिस रॉकेट से यह हमला किया गया है वह फिलहाल आतंकवादी समूहों में ISIS के पास है. कहा यह भी जा रहा है कि मोहाली धमाका ISIS+खालिस्तान+पाकिस्तान का परिणाम है.