मोहाली ब्लास्ट में इस्तेमाल RPG के अफगानिस्तान से भेजे जाने के संकेत

पंजाब के मोहाली में हुआ RPG 26 धमाका भारत के लिए एक और बड़े खतरे का सिग्नल है. पिछले कुछ दिनों से पंजाब में खालिस्तानी सुर मुखर हुए हैं. खालिस्तानी गुट का उठना, भारत विरोधी ताकतों के लिए एक अपॉर्चुनिटी से कम नहीं है. माना जा रहा है कि जिस रॉकेट से यह हमला किया गया है वह फिलहाल आतंकवादी समूहों में ISIS के पास है. कहा यह भी जा रहा है कि मोहाली धमाका ISIS+खालिस्तान+पाकिस्तान का परिणाम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here