एअर इंडिया के विमानों में तकनीकी खामियों के मामले एक बार फिर सुर्खियों में हैं। शुक्रवार को अमृतसर से बर्मिंघम जा रही एअर इंडिया की ड्रीमलाइनर फ्लाइट में लैंडिंग से ठीक पहले तकनीकी अलर्ट मिला, जब विमान का रैम एयर टर्बाइन (RAT) अचानक सक्रिय हो गया। विमान में मौजूद यात्रियों और क्रू के बीच कुछ देर के लिए चिंता का माहौल बन गया, हालांकि विमान को सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया।
एयरलाइन के मुताबिक, फ्लाइट AI117 ने 4 अक्टूबर को दोपहर 12:52 बजे अमृतसर से उड़ान भरी थी और स्थानीय समयानुसार शाम 7:07 बजे बर्मिंघम एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की। 400 फीट की ऊंचाई पर RAT एक्टिव होने के बाद विमान को तुरंत जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया।
कंपनी ने बताया कि एहतियात के तौर पर विमान की विस्तृत जांच की जा रही है। इसी कारण बर्मिंघम से दिल्ली लौटने वाली रिटर्न फ्लाइट AI114 को रद्द करना पड़ा है। एयर इंडिया यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था कर रही है ताकि उनकी यात्रा प्रभावित न हो।
क्या है रैम एयर टर्बाइन (RAT)?
रैम एयर टर्बाइन विमान में सुरक्षा के लिए लगाया गया एक महत्वपूर्ण उपकरण है। किसी बड़ी तकनीकी खराबी जैसे बिजली, हाइड्रॉलिक या इंजन फेलियर की स्थिति में यह स्वतः सक्रिय होकर विमान को आवश्यक ऊर्जा और संचार बनाए रखने में मदद करता है। आम तौर पर इसे केवल आपात स्थिति में ही सक्रिय किया जाता है।
एयर इंडिया ने बताया कि प्राथमिक जांच में किसी बड़ी तकनीकी खराबी के संकेत नहीं मिले हैं, और विमान को पूरी जांच के बाद ही दोबारा संचालन में लाया जाएगा।