पिछले साल मोहाली में सरेआम विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के अकेले चश्मदीद गवाह उसके बड़े भाई अजय पाल सिंह मिड्डूखेड़ा ने अब अपनी जान को खतरा बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उसे सुरक्षा दिए जाने की मांग कर दी है।

 जस्टिस करमजीत सिंह ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार को 18 अगस्त के लिए नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है। साथ ही मोहाली के एसएसपी को आदेश दे दिए हैं कि वह अजय पाल सिंह मिड्डूखेड़ा की सुरक्षा का जायजा लें। अगर उन्हें लगे कि अजय पाल सिंह मिड्डूखेड़ा को सुरक्षा दी जानी जरूरी है तो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। 

अकाली दल से जुड़े विक्की मिड्डूखेड़ा की पिछले साल 7 अगस्त को मोहाली में सरेआम हत्या कर दी गई थी, अजय पाल सिंह मिड्डूखेड़ा जोकि विक्की के बड़े भाई हैं और इस हत्या के अकेले चश्मदीद गवाह हैं और उसी की शिकायत पर पुलिस ने विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या की एफआईआर दर्ज की थी। अब अजय पाल सिंह मिड्डूखेड़ा ने हाईकोर्ट को बताया है कि उसके भाई की हत्या बंबीहा ग्रुप के दो शार्पशूटर ने की थी और इस गैंग के लोग पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में सक्रिय हैं और उसके भाई के केस को कमजोर करने के लिए और गवाहों को डराने के लिए अब यह गैंग उसकी भी हत्या करवा सकता है।


अजय पाल सिंह ने सीनियर एडवोकेट बिपिन घई के जरिए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया है कि इस केस के गवाहों पर हमले हो चुके हैं और उसे भी लगातार धमकियां मिल रही है। उसके भाई के हत्यारों ने जिस तरह से उसके भाई की हत्या की है उससे साफ है कि उन्हें कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं है। अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर वह पहले भी पुलिस को दो बार रिप्रजेंटेशन दे चुके हैं, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लिहाजा अब उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है। इस पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और साथ ही याचिकाकर्ता की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के लिए मोहाली के एसएसपी को आदेश दे दिए हैं।