अमृतसर के खंडवाला क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में शुक्रवार (14 मार्च) की देर रात ग्रेनेड से हमला किया गया. इस घटना से हड़कंप मच गया. इस बीच केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पंजाब में बम धमाके और अपहरण की घटनाएं आम बात हो गई हैं. जब सूबे के हालात बलूचिस्तान या पाकिस्तान जैसे हो जाएंगे क्या तब सीएम चिंता जाहिर करेंगे.
मंत्री ने कहा कि सीएम मान ने इस बड़ी घटना को सामान्य बताया, अगर ये सामान्य घटना है तो असमान्य घटना किसे कहते हैं. उन्होंने कहा कि जब पंजाब के हालात बलूचिस्तान या पाकिस्तान जैसे बन जाएंगे क्या तब असमान्य हालात कहेंगे. बिट्टू ने कहा कि आतंकवाद दौर में भी इस तरह ग्रैनेड का इस्तेमाल नहीं हुआ था. ग्रैनेड का इस्तेमाल उन जगहों पर होता है जहां बड़े-बड़े युद्ध हुआ करते हैं.
‘पुलिस बल में गुटबाजी पर ध्यान दें सीएम’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री को पुलिस बल में गुटबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने सीएम से सवाल किया कि क्या वो कभी सचिवालय गए हैं. उन्होंने कहा कि सीएम अपने घर पर ही कैबिनेट की मीटिंग लेते हैं, इस तरह से काम नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पंजाब के बिगड़ते हालात पर ध्यान देने की जरूरत है.
‘दुनिया में पंजाब को लेकर गलत संदेश जाएगा’
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस बात की चिंता नहीं है कि दुनिया में यह संदेश जाएगा कि पंजाब में असंतुलन है. यहां कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. मंत्री ने कहा ‘मैं गृह मंत्री से कहूंगा कि वो मुख्यमंत्री और डीजीपी को जगाएं, नहीं तो पंजाब को बर्बाद कर दिया जाएगा’.
मामले में 3 युवक गिरफ्तार
वहीं मंदिर पर हमले की बात करें तो इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन युवकों पर आरोप है कि उन्होंने मंदिर पर हमला करने वाले आरोपियों को ग्रेनेड और हथियार सप्लाई किया था. तीनो युवकों को बिहार से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वो नेपाल भागने की फिराक में थे. युवकों ने हथियार और ग्रेनेड अमृतसार पहुंचाए थे. फिलहाल पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें 2 युवक मंदिर परिसर पर ग्रेनेड हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फुटेज में मंदिर के बाहर जोरदार विस्फोट होते हुए भी नजर आ रहा है. ग्रेनेड हमले में मंदिर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई और खिड़कियों के शीशे टूट गए. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार 2 अज्ञात शख्स मोटरसाइकिल पर सवार होकर मंदिर पहुंचे थे. कुछ सेकंड रुकने के बाद, उनमें से एक ने मंदिर की ओर कुछ विस्फोटक सामग्री फेंकी और मौके से भाग गया. जैसे ही वे भागे, मंदिर में एक बड़ा धमाका हुआ.