पंजाब में बुधवार को कई जिलों में सुबह झमाझम बारिश हुई जिससे लोगों को गरमी और उमस से राहत मिली। अमृतसर, लुधियाना और नवांशहर में हुई बरसात से पारे में गिरावट आ गई और मौसम सुहाना हो गया।
तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी
पंजाब के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को हुई बारिश से पारे में 2.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इससे बीते कुछ दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक बुधवार से अगले चार दिन भी पंजाब में ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश पड़ने की संभावना है, इससे फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत रहेगी। खासतौर से मौसम विभाग ने छह, सात व आठ जुलाई के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
पंजाब में पिछले तीन दिनों में तापमान रोजाना बढ़ रहा था। कुल 2.6 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई थी, लेकिन मंगलवार को पंजाब के विभिन्न हिस्सों में पड़ी झमाझम बारिश ने एक ही दिन में पारे में 2.5 डिग्री की कमी ला दी। हालांकि यह सामान्य के नजदीक ही बना रहा। सबसे अधिक 40.7 डिग्री का तापमान फरीदकोट का दर्ज किया गया। इसके अलावा अमृतसर का पारा 35.6, लुधियाना का 33.7, पटियाला का 35.0, पठानकोट का 34.0, बठिंडा का 40.4, गुरदासपुर का 33.0, मुक्तसर का 39.6 डिग्री दर्ज किया गया।
मंगलवार को दिन में सबसे अधिक 25.0 एमएम की बारिश पटियाला में पड़ी। वहीं, सुबह साढ़े आठ बजे तक सबसे अधिक 23.5-23.5 एमएम की बारिश एसबीएस और रोपड़ में पड़ी। इनके अलावा चंडीगढ़ में 5.8, अमृतसर में 8.8 एमएम, लुधियाना में 2.6 एमएम, पठानकोट में 15.4, फतेहगढ़ साहिब में 2.0, गुरदासपुर व होशियारपुर में 0.5-0.5 एमएम की बारिश पड़ी। दिन के समय चंडीगढ़ में 15.0, एसबीएस नगर में 17.5, गुरदासपुर में 4.0, पठानकोट में 6.0 एमएम की बारिश पड़ी। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री की कमी दर्ज की गई। यह सामान्य के नजदीक रहा। सबसे कम 22.7 डिग्री का न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री दर्ज किया गया।