राजस्थान रोडवेज का एक बस ड्राइवर अपनी अतरंगी हरकतों की वजह से सुर्खियों में आ गया। अजमेर से कोटा जा रही बस में चालक ने ऐसा व्यवहार किया कि यात्रियों की सांसें थम गईं। बस में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे।

यात्री बताते हैं कि ड्राइवर ने बस चलाते हुए स्टेयरिंग को टेबल बना लिया और उस पर टिफिन रखकर खाना खाने लगा। शुरुआत में चालक पजामा और बनियान पहने थे, लेकिन थोड़ी दूरी चलने के बाद उसने दोनों उतारकर केवल निक्कर पहनकर बस चलाना शुरू कर दिया। यात्रियों ने इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सोशल मीडिया पर साझा कर दी, जो तेजी से वायरल हो गया।

वायरल वीडियो के बाद राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने मामले में हस्तक्षेप किया। ड्राइवर की पहचान पारसनाथ के रूप में हुई, जो प्रतापगढ़ डिपो का कर्मचारी है और वर्तमान में अजयमेरू डिपो में डेपुटेशन पर तैनात था। अजयमेरू डिपो के मुख्य प्रबंधक रवि शर्मा ने बताया कि पारसनाथ को फिलहाल रूट से हटा दिया गया है और रिपोर्ट प्रतापगढ़ डिपो भेज दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रतापगढ़ डिपो के मुख्य प्रबंधक गजेन्द्र पाराशर ने कहा कि ड्राइवर का यह व्यवहार रोडवेज के अनुशासन और यातायात सुरक्षा नियमों का गंभीर उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यात्री और सोशल मीडिया उपयोगकर्ता इस घटना पर नाराज हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह मामला राजस्थान रोडवेज की कार्यशैली पर भी सवाल उठाता है और सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर चिंता पैदा करता है।