राजस्थान के चुरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक संदिग्ध विमान हादसे से हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्होंने आसमान में तेज धमाके की आवाज सुनी और फिर धुएं का घना गुबार उठते देखा। कुछ ही देर में खेतों में आग लगी अवस्था में विमान का मलबा फैला हुआ मिला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। राहत कार्य शुरू किया गया और स्थानीय लोगों की मदद से जलते मलबे पर काबू पाया गया। अब तक मलबे से दो शवों को बरामद किया जा चुका है। घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी है और ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है।
हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक किसी विमान के क्रैश की औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह घटना वायुसेना के एक लड़ाकू या प्रशिक्षण विमान से जुड़ी हो सकती है। रक्षा सूत्रों ने संकेत दिया है कि संभवतः वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट इस दुर्घटना का शिकार हुआ है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना और वायुसेना से संपर्क स्थापित किया गया है। आसपास के क्षेत्रों की भी जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मलबे का कोई हिस्सा अन्यत्र तो नहीं गिरा है।
पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है और आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें तथा अधिकारिक जानकारी का ही भरोसा करें।
प्रशासन का कहना है कि जब तक विस्तृत जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। मौके पर जुटे विशेषज्ञ हादसे की सभी संभावनाओं की जांच कर रहे हैं।